Class 12th Physics Top 10 Vvi Subjective Questions Answer

1. कुलाम्बिक बल को केन्द्रिय बल क्यों कहा जाता हैं

उत्तर :- दो आवेशो के बीच लगने वाले कुलाम्बिक बल की दिशा दोनों आवेशों के केंद्र को मिलाने वाली रेखा की ओर होता है इसलिए कुलाम्बिक बल को केंद्रिय बल कहा जाता है ।

2. आवेश का आयतन घनत्व को परिभाषित करे ।

उत्तर :- प्रति एकांक आयतन में आवेश के परिमाण को आवेश का आयतन घनत्व कहा जाता है। इसे रो से सूचित करते है

3. विधुतीय क्षेत्र क्या है ?

उत्तर :- किसी आवेश या आवेशों के समुदाय के चारों ओर वह क्षेत्र जहाँ कोई दुसरा आवेश आकर्षण बल या प्रतिकर्षण बल का अनुभव करता है, विधुतीय क्षेत्र कहलाता हैं।

4. परीक्षण आवेश (Test Charege) किसे कहते हैं

उत्तर :- परीक्षण आवेश बहुत ही छोट होता है। यह इतना छोटा होता है कि यदि इसे किसी विधुतीय क्षेत्र के पास लाया जाता है तो विधुतीय क्षेत्र के ( परिमाप तथा दिशा) में कोई परिवर्तन नहीं होता हैं इसे धनात्मक परिपाटी भी कहते है।

5. विधुतीय क्षेत्र की तीव्रता को परिभाषित करे ।

उत्तर :- विधुतीय क्षेत्र के किसी बिंदु पर विधुतीय क्षेत्र की तीव्रता उस बिंदु पर रखे गए एकांक धन आवेश या परीक्षण आवेश ( Test Charge ) पर लगने वाला विधुतीय बल होता है।

 

6. आवेश क्या हैं परिभाषित करे?

उत्तर :- आवेश किसी पदार्थ का वह गुण हैं जिसके कारण वह विधुतीय क्षेत्र को उत्पन्न करता हैं तथा अनुभव भी करता हैं आवेश कहलाता हैं ।

7. कुलाम्ब के नियमो को लिखें

उत्तर :- कुलाम्ब के दो नियम होते हैं।

(i) समान आवेश में प्रतिकर्षण तथा असमान आवेश मे आकर्षण होता हैं

(ii) दो आवेशों के बीच लगने वाला आकर्षण या प्रतिकर्षण बल का परिमाण दोनों आवेशों के परिमाण के गुणनफल का समानुपाती होता हैं और दोनों आवेशों के बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपातीहोता हैं

8. विधुतीय क्षेत्र रेखा को परिभाषित करे

उत्तर :- किसी आवेश के चारों ओर विधुतीय क्षेत्र रेखा एक काल्पनिक वक्र होता हैं जिसके किसी भी बिंदु पर खिचीं गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर विधुतीय क्षेत्र की दिशा को बतलाता हैं।

9. ठोस क्या है ?

उत्तर :- किसी सतह के द्वारा किसी बिंदु पर बनाए गए कोण को ठोस कोण (Solid Angle) कहा जाता है इसे से . सुचित किया जाता है।

10. विधुत विभव को परिभाषित करें।

उत्तर :- विधुतीय क्षेत्र के किसी बिंदु तक एकांक धनावेश को अनन्त से उस बिंदु तक लाने में किए गए कार्य के बराबर होता है। विधुतीय विभव कहलाता है इसका SI मात्रक जुल / कुलाम्ब या वोल्ट होता है।

 

Tags :- 12th physics vvi objective question 2023,12th physics vvi subjective question 2023,vvi question 2023 12th physics objective,12th physics objective question 2023,vvi objective question 2023 12th physics,vvi objective question 2022 12th physics,class 12th physics vvi subjective question,class 12th physics question bank subjective,physics vvi objective question 2023,vvi question 2023 12th physics subjective,physics class 12 most important questions in hindi 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *