Class 12th Physics Mvvi Objective Questions 2024 | Bseb Physics Most important Mcq

Class 12th Physics Mvvi Objective Questions 2024 | Bseb Physics Most important Mcq

1. कूलम्ब बल है

(A) केन्द्रीय बल

(B) विद्युत बल

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

2. यदि समरूप विद्युत क्षेत्र X- अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो सम विभव होगा:

(A) XY-तल की दिशा में

(B) XZ-तल की दिशा में

(C) YZ-तल की दिशा में

(D) कहीं भी

3. विद्युत आवेश का क्वांटक c… मात्रक में होता है।

(A) 4.78 × 10-19

(B) 1.6 × 10-19

(C) 2.99 × 109

(D) 1.6 x 10-19

4. स्थिर विद्युत क्षेत्र होता है :

(A) संरक्षी

(B) असंरक्षी

(C) कहीं संरक्षी कहीं

(D) इनमें से कोई नही

5. एक एकांकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता है।

(A) कुल आवेश / विभव

(B) दिया गया आवेश / विभवांतर

(C) कुल आवेश / विभवांतर

(D) इनमें से कोई नहीं

6. 1 कूलॉम आवेश -… e.s.u.

(A) 3 x 109

(B) 9 x 109

(C) 8.85 x 10-12

(D) इनमें से कोई नहीं

7. विद्युत क्षेत्र E और विभव V के बीच सम्बन्ध होता है।

(A) E dv/dx

(B) E-dV/dx

(C) V dE/dx

(D) V-dE/dx

8. R त्रिज्या की पृथ्वी की विद्युत धारिता होती है;

(A) R/4πЄo

(B) 4π Єo R

(C) 4π Eo/R

(D) 4π Eo. R2

9. विद्युत विभव बराबर होता है

(A)q/W

(B) W/q

(C) Wq

(D) Vwq

10. आवेशित चालक की स्थितिज ऊर्जा होती है :

(A) CV2

(B) CV2/2

(C) CV2/3

(D) CV2 /4

11. एक फैराड (F) बराबर होता है:

(A) I CV

(B) 1 CV-1

(C) 1 CV-2

(D) 1 CV2

12. आवेशित संधारित्र पर संग्राहक पट्टिका और संघनक पट्टिका के आवेशों

का योग होता है:

(A) शून्य

(Β) με

(C) IC

(D) अनत

13. एक वोल्ट बराबर होता है:

(A) IJ

(B) 1J/C

(C) IC/J

(D) 1 JC

14. विद्युतीय क्षेत्र में किसी विद्युत द्विधूव को घुमाने में किया गया कार्य होता है।

(A) W-PE (1-cos e)

(B) W=PE tan

(C) PE see

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Class 12th Physics Mvvi Objective Questions 2024 | Bseb Physics Most important Mcq

15. वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में विद्युतीय विभव का व्यंजक होता है :

(A) p cos 8/4TƐor2

(B) p/4TƐor2

(C) p/4πƐor

(D) शून्य

16. यदि दो सुचालक गोते अलग-अलग आवेशित करने के बाद परस्पर जोड़ दिए जाए तो

(A) दोनों गोलों की ऊर्जा संरक्षित रहेगी

(B) दोनों का आवेश संरक्षित रहता है।

(C) ऊर्जा और आवेश दोनों संरक्षित रहेंगे

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. एक प्रोटॉन को वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया जाता है। इसके द्वारा ग्रहण

की गई ऊर्जा होगी.

(A) 0

(B) 1 eV

(C) 2Ev

(D) 4cV

18. कार्बन प्रतिरोध का रंग कोड में पीला रंग का मान होता है

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

19. मोबिलिटी का SI मात्रक है

(a) एंपीयर मीटर न्यूटन

(b) सेकंड / मीटर

(c) मीटर / सेकंड एंपियर

(d) कोई नहीं

20. आदर्श एमीटर का प्रतिरोध होता है।

(a) शून्य

(b) बहुत कम

(c) बहुत अधिक

(d) अनंत

21. किरचॉफ का पाश नियम (द्वितीय नियम) किसके संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित हैं

(a) आवेश

(b) संवेग

(c) ऊर्जा

(d) द्रव्यमान

22. किसी परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को उस्मा में बदल देता है कहा जाता है

(a) विद्युत वाहक बल

(b) धारा

(c) वोल्टेज

(d) प्रतिरोध

23. किरचॉफ का विद्युत परिपथ संबंधी प्रथम नियम आधारित है।

(a) ऊर्जा संरक्षण के नियम पर

(c) संवेग संरक्षण के नियम पर

(b) आवेश संरक्षण के नियम पर

(d) इनमें से कोई नहीं

24. ताप बढ़ने के साथ अर्द्धचालक का प्रतिरोध

(b) कभी बढ़ता है कभी घटता है।

(a) बढ़ता है

(c) घटता है (d) अपरिवर्तित होता है

25. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए

(a) इसका अनुप्रस्थ क्षेत्र बढ़ाना चाहिए

(b) इसकी धारा को घटाना चाहिए

(c) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए

(d) इसकी लंबाई को घटाना चाहिए

Class 12th Physics Mvvi Objective Questions 2024 | Bseb Physics Most important Mcq

26. तांबा का कार्य फलन होता है।

(a) कुछ वाट

(c) कुछ बोल्

(b) कुछ जूल

(d) कुछ इलेक्ट्रॉन बोल्ट

27. व्हीटस्टोन सेतु से तुलना करता है

(a) प्रतिरोधों का

(b) धाराओं का

(c) विभवांतरी का

(d) सभी का

28. व्हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है।

(a) उच्च प्रतिरोध

(b) निम्न प्रतिरोध

(c) उच्चतम तथा निम्न प्रतिरोध (d) विभवांतर

29. शोषित विद्युत ऊर्जा

(a) विभवांतर के व्युत्क्रमानुपाती होता है

(b) विभवांतर के समानुपाती है।

(c) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती होता है (d) इनमें से कोई नहीं

30. विद्युत हीटर में जिस तत्व का व्यवहार किया जाता है वह है

(a) ais

(b) प्लैटिनम

(c) टंगस्टन

(d) निक्रोम

31. विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता की विमा है

(a) ML3 T-31-1

(b) ML2 T-31-2

(c) MLT-21-2

(d) MLT-21-1

32. विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता का SI मात्रक है

(a) ओम मीटर

(c) Am

(b) Q.m²

(d) Q.m-1

33. चुम्बकीय क्षेत्र के फ्लक्स की S.I. इकाई होती है।

(A) टेसला

(B) हेनरी

(C) वेबर

(D) जूल सेकेण्ड

34. चुम्बकीय क्षेत्र vector B का ऊर्जा घनत्व होता है:

(A) B2 / Jo

(B) B2 / 2plo

(C) B2 / 3lo (D) B2/4μo

35. A क्षेत्रफल के वृत्तीय पाश के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र B है, तो उस पाश का चुम्बकीय आघूर्ण होगा:

(A) BA2 / Hort

(B) BA3/2 / po

(C) BA3/2 / Hort

(D) 2BA3/2 / HOVTT

Class 12th Physics Mvvi Objective Questions 2024 | Bseb Physics Most important Mcq

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *