Class 12th Hindi Most Important Objective Questions Answers 2024 | Bseb 12th Hindi objective 2024

Class 12th Hindi Most Important Objective Questions Answers 2024

1820
Created on By
RLY Classes

5 September Ka Test 12th Hindi Test / Quiz

Bihar Board 12th Hindi Test 2024

❤️ Happy Teacher's Day ❤️

1 / 10

1. उसने कहा था कहानी का लेखक कौन है 

 

2 / 10

2. 'पुरातन' में कौन सा उपसर्ग है

3 / 10

3. बातचीत किस साहित्य विद्या की रचना है 

4 / 10

4. अद्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय है? 

5 / 10

5. बातचीत शीर्षक निबंध के निबंधकार है 

6 / 10

6. ‘एक लेख और एक पत्र’ के लेखक हैं 

7 / 10

7. संज्ञा के कितने भेद होते हैं 

8 / 10

8. शिक्षा का क्या कार्य है? 

9 / 10

9. भाई-बहन में कौन सा समास है

10 / 10

10. मलयज का मूल नाम क्या था? 

Your score is

The average score is 72%

0%

Objective Question Answer

1. रंगीन बादलों के बीच कौन लौटते होंगे ?

(A) बगुले

(B) चिड़ियाँ

(C) सारस

(D) उल्लू

  Answer ⇒ C

2. कवि क्या बनकर तैरते रहने की कामना करते हैं ?

(A) बत्तख

(B) हंस

(C) मछली

(D) साँप

  Answer ⇒ B

3. जीवनानन्द्र दास किस भाषा के कवि हैं ?

(A) हिन्दी

(B) उड़िया

(C) बाँग्ला

(D) मराठी

  Answer ⇒ C

4. इनमें से कौन-सी कृति जीवनानन्द दास की नहीं है ?

(A) झरा पालक

(B) धूसर पांडुलिपि

(C) वनलता सेन

(D) भूमिजा

  Answer ⇒ D

5. पाठ्यपुस्तक में संकलित जीवनानन्द दास की कविता का हिन्दी में अनुवाद किसने किया है?

(A) प्रयाग शुक्ल

(B) पंकज विष्ट

(C) वीरेन्द्र सक्सेना

(D) मणिका मोहिनी

  Answer ⇒ A

6. ‘सातटि तारार् तिमिर’ किसकी कृति है ?

(A) राजीव सेठ

(B) जीवनानन्द दास

(C) मणिका मोहिनी

(D) कुसुम अंसल

  Answer ⇒ B

7. लहना सिंह के गाँव का क्या नाम है ?

(A) मगर

(B) माँझे

(C) कटरा

(D) तेलघरिया

Answer ⇒ (B)

8. लहना सिंह किस पद पर था ?

(A) सूबेदार के

(B) लेफ्टिनेंट के

(C) जमादार के

(D) मेजर के

Answer ⇒ (C)

9. लहना सिंह की मृत्यु किसकी गोद में हुई ?

(A) कीरत सिंह

(B) वजीरा सिंह

(C) अतर सिंह

(D) महीप सिंह

Answer ⇒ (B)

10. पलुटन का विदूषक कौन था ?

(A) हजारा सिंह

(B) मुख्तार सिंह

(C) वजीरा सिंह

(D) कुलदीप सिंह

11. सुबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था !

(A) बोधा सिंह

(B) महा सिंह

(C) कीरत सिंह

(D) जगधारी सिंह

Answer ⇒ (A)

12. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ?

(A) एकांकी

(B) कहानी

(C) यात्रा संस्मरण

(D) ललित निबंध

Answer ⇒ D

13. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे ?

(A) प्रसाद युग

(B) भारतेंदु युग

(C) द्विवेदी युग

(D) स्वातंत्र्योत्तर युग

Answer ⇒ B

14. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ?

(A) विद्वतापूर्ण बात करना

(B) तर्कपूर्ण बात करना

(C) भीड़ से बात करना

(D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना

Answer ⇒ D

15. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ?

(A) तर्क

(B) जिज्ञासा

(C) आत्मीयता

(D) प्रवाहपूर्ण भाषा

Answer ⇒ C

16. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था-

(A) 23 जून, 1884 को

(B) 23 जून, 1844 को

(C) 20 जुलाई, 1902 को

(D) 18 दिसम्बर, 1834 को

Answer ⇒ B

17. जीवनानन्द दास की श्रेष्ठ प्रेम कविता है-

(A) वनलता सेन
(B) झरा पालक
(C) रूपसी बाँग्ला
(D) धूसर पांडुलिपि

Answer ⇒ A

18. ‘वनलता सेन’ काव्य संकलन के लिए जीवनानन्द दास को कब श्रेष्ठ काव्य ग्रंथ के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ?

(A) 1950 ई० में
(B) 1952 ई. में
(C) 1954 ई. में
(D) 1956 ई. में

  Answer ⇒ B

19. ‘लौटकर आऊंगा फिर’ कविता में कवि एक बार फिर कहाँ आने की लालसा व्यक्त करता है?

(A) मातृभूमि बिहार

(B) जन्मभूमि महाराष्ट्र

(C) कर्मभूमि गुजरात

(D) मातृभूमि बंगाल

  Answer ⇒ B

20. जीवनानंद दास किस भाषा के रचनाकार हैं?

(A) गुजराती

(B) हिन्दी

(C) बांग्ला

(D) संस्कृत

  Answer ⇒ C

21. जीवनानंद.दास.थे-

(A) स्वच्छदवादी

(B) यथार्थवादी

(C) समाजवादी

(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ B

22. ‘झरा पालक’ किनकी रचना है?

(A) अनामिका

(B) जीवनानंद दास

(C) वीरेन डंगवाल

(D) कुँवर नारायण

  Answer ⇒ B

23. ‘जीवनानंद दास’ की रचना है-

(A) झरा पालक

(B) बीजाक्षर

(C) छोड़ा हुआ रास्ता

(D) नदी के द्वीप

  Answer ⇒ A

24. शाम की हवा के साथ किस पक्षी के उड़ने की कल्पना की गई है?

(A) तोता

(B) बगुला

(C) चिड़ियाँ

(D) उल्लू

  Answer ⇒ D 

25. उल्लू की बोली किस पेड़ पर सुनने की बात कवि ने कही है ?

(A) कटहल

(B) कपास

(C) बरगद

(D) आम

  Answer ⇒ B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *