Class 12th Physics Quiz 2024 Exam

Class 12th Physics Quiz 2024 Exam

हेलो दोस्तों स्वागत है मेरी एक और नई आर्टिकल में तू इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को बताने वाले हैं कि बिहार बोर्ड परीक्षा इंटर की 2024 में होने वाली परीक्षा की तैयारी और ही बेहतर बनाने के लिए हम आप लोगों के लिए क्लास 12वीं का भौतिक शास्त्र का टेस्ट लेकर आए हैं इसमें आप टेस्ट लगा सकते हैं और आप देख सकते हैं कि आपका तैयारी कितना तक हुआ है अगर आप इस टेस्ट को पास कर पाएंगे तो आपका तैयारी बहुत अच्छे ढंग से हो रहा है अगर इस टेस्ट को लगाने के बाद आप पास नहीं होते हैं तो आपका तैयारी अभी नहीं हुआ है इसीलिए सभी छात्र छात्राएं इस टेस्ट को लगाइए 

12th Physics Quiz 2024 Exam

🌹12th Physics Quiz 2024 Exam 🌹

Number of Questions - 10

Quiz Time - 1 Minute 30 Second 

 

1 / 10

1. स्वप्रेरकत्व का मात्रक है 

2 / 10

2. पृथ्वी के चुंबकीय ध्रुव पर नमन-कोण का मान होता है 

3 / 10

3. किस कारण से हवा का बुलबुला पानी के अन्दर चमकता नजर आता है ?

4 / 10

4. किसी उच्चायी ट्रांसफार्मर के प्राइमरी और सेकेंडरी में क्रमशः Nऔर N2 लपेटे है । तब

5 / 10

5. दो लेंस जिनकी क्षमता -15D तथा +15D है को समाक्षीय सटा कर रखने पर संयोजन की फोकस दूरी होगी। 

6 / 10

6. बेलनाकार लेंस का व्यवहार किया जाता है आँख के उस दोष को दूर करने के लिए जिसे कहा जाता है ।

7 / 10

7. यदि गोले पर आवेश 10 μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है .

8 / 10

8. किसी विभवमापी की सुग्राहिता बढ़ाने के लिए 

9 / 10

9. एक तार में 1 μA धारा प्रवाहित होती है। यदि इलेक्ट्रॉन पर आवेश 1.6 x 10-19 C हो, तो प्रति सेकंड तार से प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है

10 / 10

10. चुंबकीय प्रेरण की विमा है

Your score is

The average score is 54%

0%

Bihar Board 10th 12th Exam Date 2023: बोर्ड ने जारी कर दिया, Exam Date जाने कब से Exam शुरू होगा…..

Note – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा 2024 में होने वाली को और भी मजबूत तैयारी करने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Rly Classes Rambalak को सब्सक्राइब कर सकते हैं यहां पर डेली क्लास कराया जाता है रात को 8:00 बजे से शुरू होता है तो सभी लोग इस यूट्यूब चैनल से डेली क्लास कीजिए और अपने तैयारी को और भी मजबूत बनाइए 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *