Bihar Board 12th Exam 2023 ! Biology Ka Subjective Questions Answer

1. अनिषेक जनन से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर कुछ प्राणियों जैसे (रोटोफर्स, मधुमक्खी, पक्षी आदि) में बिना निषेचन की क्रिया के संपन्न हुए ही नए जीव का निर्माण हो जाता है। इस प्रकार की घटना को अनिषेक जनन कहा जाता है।

1. What do you understand by parthenogenesis?

Ans. Parthenogenesis is a process in which the female gamete of some organisms like rotifers, honeybee and birds (Turkey), undergoes development to form new organisms without fertilization.

2. एंटीबॉडी के कार्यों को उल्लेख करें ?

उत्तर: एंटीबॉडी निम्नलिखित रूप से कार्य करता है-

(क) जीवाणु को एंटीबॉडी इस तरह से आवृत बैंक देता है, जिससे फैगोसाइद उसे पहचान सकता है। इसे ऑसोनाइजेशन कहते हैं।

(ख) एंटीबॉडी] बैक्टीरिया द्वारा स्त्रावित विमानत पदार्थ को उदासीन बना देता है। उसे उदासीनता कहते हैं।

(ग) एंटीबॉडी एंटीजेन से संयुक्त होकर वृहत आकार अघुलनशील जटिल पदार्थ तैयार करता है. जो एंटीजन के विशेष जैव कार्य में बाधा पहुँचाता है। इसे एग्लूटिनेशन कहते हैं।

2. Mention the functions of antibody?

Ans.
(1) Antibody got the bacteria in such a way that phagocytes identify them easily. This is called opsonization.

(ii) Antibody neutralizes the toxins produced by bacteria. This is called neutralization.

(iii) Through combining with antigen, antibody makes a macro molecular insoluble complex substance which inactivates the vital function of antigen. This is called agglutination.

3: जैव प्रोद्योगिकी के सिद्धांत को लिखें।

उत्तर : जैव प्रौद्योगिकी के विकास में दो प्रमुख तकनीकों का योगदान है-

(क) आनुवांशिक अभियंत्रिकी

(ख) रासायनिक अभियंत्रिकी

(क) आनुवांशिक अभियंत्रिकी आनुवंशिक अभियांत्रिकी वह प्रौद्योगिकी है जिसके द्वारा किसी भी जीवन से DNA या जीन निकालकर किसी अन्य जीवन के जीन के साथ युग्मित किया जा सकता है। दूसरे शब्दों में “आनुवांशिक अभियांत्रिकी को युग्मित DNA प्रौद्योगिकी” भी कहा जाता है।

(ख) रासायनिक अभियांत्रिकी प्रक्रमों में रोगाणुहित वातावरण बनाकर केवल वाति सूक्ष्मजीवों को सुकेंद्रकी कोशिकाओं में वृद्धि कर अधिक मात्रा में जैव प्रौद्योगिकी उत्पादों का निर्माण किया जाता है। जैसे-एटिबायोटिक्स, टीके एंजाइमों का उत्पादन

3. Write principles of Biotechnology.

Ans. Principles of Biotechnology Biotechnology is based on two main techniques-

(i) Genetic engineering It is the science of manipulation of genes. In a strict sense it involves alterations in the chemistry of genetic material, introduction of the same into host and thereby changing the phenotype of host.

(ii) Biochemical engineering processes devoted for the growth of desired microbe or eukaryotic cell in large quantities in a culture medium in aseptic conditions for the manufacture and multiplication of biotechnological products, such as antibiotics, vaccines, enzymes etc.

4. जलवाहित रोगों के रोकथाम के लिए आप क्या करेगें ?

उत्तर: संदूषित जलवाहित रोगों जैसे टाइफॉइड एवं अतिसार जैसे रोगों के रोकथाम हेतु हमें स्वच्छ जल का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में करना चाहिए।

4. What will you do for the prevention of water borne diseases?

Ans. Typhoid and Dysentary like contaminated water borne diseases can be prevented by using pure water in daily life.

5. निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट करें ?

जन्मजात (सहज) प्रतिरक्षण एवं उपार्जित प्रतिरक्षण

उत्तर : जन्मजात (सहज) एक प्रकार का अविशिष्ट रक्षा है, जो जन्म से मौजूद होती है, जबकि उपार्जित
प्रतिरक्षण रोगजनक विशिष्ट है, जिसमें प्राथमिक एवं द्वितियक अनुक्रिया होती स्मृति पर आधारित होता है।

5. Differentiate between Innate and Acquired Immunity?

Ans. Innate immunity is a kind of non-specific protection of the body which persist from the birth whereas acquired immunity is pathogen-specific in which primary and secondary responses occur which depend upon memory of the primary responses.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *