Class 12th Hindi MVVI Objective Questions Answers 2024

Class 12th Hindi MVVI Objective Questions Answers 2024

1. ‘दुर्गा’ का पर्यायवाची शब्द है 

(A) माता 

(B) महागौरी

(C) शिव 

(D) लक्ष्मी

Answer:- (B)

2. ‘दूध’ का पर्यायवाची शब्द है, 

(A) सर 

(B) क्षीर

(C) सायक 

(D) उत्स

Answer:- (B)

3. जिस कन्या का विवाह होने वाला हो कहलाता है 

(A) सौभाग्यवती

(B) आयुष्मती

(C) सुहागी 

(D) लल्मीनिया

Answer:- (B)

4. संध्या और रात्रि की बीच की बेला कहलाता है. 

(A) संध्या 

(B) शाम

(C) अपराह्न 

(D) गोधूलि

Answer:- (D)

5. ‘दंपत्ति’ का विशेषण है 

(A) संपत्ति 

(B) दांपत्य

(C) दांपतेय 

(D) दांपत्यशील

Answer:- (B)

6. ‘उद्योग’ का विशेषण है 

(A) उद्यम 

(B) उद्योगी

(C) उद्यमी 

(D) औद्योगिक

Answer:- (D)

7. ‘साहित्य’ का विशेषण है 

(A) साहित्यकार

(B) साहित्यिक

(C) सहित 

(D) दर्शन

Answer:- (B)

8. ‘आपादमस्तक’ में कौन-सा समास है? 

(A) अव्ययीभाव 

(B) तत्पुरुष

(C) कर्मधारय 

(D) बहुव्रीहि

Answer:- (A)

9. ‘पुस्तकालय’ में कौन-सा समास है? 

(A) अव्ययीभाव 

(B) तत्पुरुष

(C) कर्मधारय 

(D) बहुव्रीहि

Answer:- (B)

10. ‘अष्टधातु’ में कौन-सा समास है? 

(A) अव्ययीभाव 

(B) तत्पुरुष

(C) द्विगु 

(D) बहुव्रीहि

Answer:- (C)

11. सूरदास की कृति है-

(A) ‘प्रणभंग’

(B) ‘जयद्रथ वध’

(C) ‘साहित्यलहरी’

(D) ‘बरवैरामायण’

Answer:- (C)

12. ‘सूरसागर’ किस भाषा में रचित है?

(A) भोजपुरी में

(B) संस्कृत में

(C) ब्रजभाषा में

(D) अवधी में

Answer:- (C)

13. तुलसीदास किस काल के कवि थे?

(A) आदिकाल के

(B) रीतिकाल के

(C) आधुनिक काल के

(D) भक्तिकाल के

Answer:- (D)

14. ‘गरीबनिवाज’ कैसा शब्द है?

(A) तत्सम

(B) विदेशज

(C) तद्भव

(D) देशज

Answer:- (B)

15. “दिल्ली मेरा परदेस’ क्या है?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) उपन्यास

(D) कविता

Answer:- (A)

16. ‘आत्महत्या के विरुद्ध’ क्या है?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) कविता

(D) आलोचना

Answer:- (B)

17. अशोक वाजपेयी के पिता के नाम क्या था?

(A) दयानंद वाजपेयी

(B) परमानंद वाजपेयी

(C) शिवानंद वाजपेयी

(D) राधानंद वाजपेयी

Answer:- (B)

18. कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की नहीं है?

(A) एक पतंग अनंत में

 (B) घास में दुबका आकाश

(C) कोणार्क

(D) कहीं नहीं वहीं

Answer:- (C)

19. मुक्तिबोध की कविता है

(A) गाँव का घर’

(B) ‘जन-जन का चेहरा एक है’

(C) ‘उषा’

(D) ‘पुत्र वियोग’

Answer:- (B)

20. ‘नए साहित्य का सौंदर्यशास्त्र’ के लेखक हैं

(A) ओम प्रकाश वाल्मीकि

(B) मुक्ति बोध

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) डॉ॰ नगेन्द्र

Answer:- (B)

21. ‘चिड़िया’ का बहुवचन क्या होगा?

(A) चिड़ियों

(B) चिड़ियाँ

(C) चिड़ी

(D) चिड़िआँ

Answer:- (B)

22. ‘कवि’ की स्त्रीलिंग रूप है

(A) कवियानी

(B) कवयित्री

(C) कवियत्री

(D) कवयात्री

Answer:- (B)

23. व्यक्तिवाचक शब्द ‘राम’ से भाववाचक संज्ञा क्या बनेगी?

(A) रमई

(B) रामत्व

(C) रामानन्द

(D) रामचन्द्र

Answer:- (B)

24. द्रव्यवाचक संज्ञा ‘शराब’ से जातिवाचक संज्ञा क्या बनेगी?

(A) शराबखाना

(B) शराबी

(C) शरबत

(D) मैखाना

Answer:- (B)

25. ‘बहुत तेज वर्षा हो रही है।’- इस वाक्य में प्रविशेषण क्या है?

(A) वर्षा

(B) तेज

(C) है

(D) बहुत

Answer:- (D)

26. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘यौगिक’ है?

(A) माला

(B) पानी

(C) नीलकण्ठ

(D) जलाशय

Answer:- (D)

27. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द योगरूढ़’ है?

(A) नीलकण्ठ

(B) प्रधानाध्यापक

(C) प्रयोगशाला

(D) पुस्तकालय

Answer:- (A)

28. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘यौगिक’ नहीं है?

(A) दवाखाना

(B) दयासागर

(C) जलनिधि

(D) चन्द्रशेखर

Answer:- (D)

29. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘तद्भव’ रूप है?

(A) बारात

(B) लाजवाब

(C) रिक्शा

(D) लीची

Answer:- (A)

30. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘तद्भव’ रूप नहीं है?

(A) खेती

(B) घर

(C) सोलह

(D) मित्र

Answer:- (D)

31. निम्नलिखित में कौन-सा एक शब्द अशुद्ध है?

(A) रसायण

(B) पर्याप्त

(C) विस्मरण

(D) प्रदर्शनी

Answer:- (A)

32. निम्न में कौन-सा एक शब्द शुद्ध है?

(A) स्वाभाविक

(B) ज्योतस्ना

(C) मुहुर्त

(D) भगीरथी

Answer:- (A)

33. निम्न में कौन-सा एक शब्द शुद्ध है?

(A) प्रतिकुल’

(B) परीक्षण

(C) कालीदास

(D) दधिची

Answer:- (B)

34. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द वर्तनी के आधार पर शुद्ध है?

(A) पारगम्य

(B) पारगमय

(C) पारेगम्य

(D) परिगम्य

Answer:- (A)

35. निम्न में किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है?

(A) जजरित

(B) जर्जरित

(C) जरजित

(D) जर्जरीत

Answer:- (B)

36. ‘इहलोक’ का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा?

(A) परलोक

(B) स्वर्ग

(C) इन्द्रलोक

(D) आकाश

Answer:- (A)

37. ‘आगमन’ का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा? ।

(A) निष्णमन

(B) प्रस्थान

(C) अनुगमन

(D) निष्कासन

Answer:- (B)

38. ‘अवनि’ का विपरीतार्थक शब्द क्या है?

(A) पानी

(B) अग्नि

(C) अम्बर

(D) पाताल

Answer:- (C)

39. निम्न में कौन-सा शब्द तथा उसका विपरीतार्थक शब्द असंगत है?

(A) पाप-पुण्य

(B) सजीव-निर्जीव

(C) निर्मल-स्वच्छ

(D) विरह-मिलन

Answer:- (A)

40. ‘फलफूल’ में कौन-सा समास है? 

(A) द्विगु 

(B) तत्पुरुष

(C) कर्मधारय 

(D) द्वंद्व

Answer:- (D)

1651
Created on By
RLY Classes

Class 12th Hindi Test 2024

❣️Class 12th Hindi Test 2024 ❣️

1 / 10

1. पलटन का विदूषक कौन था? 

2 / 10

2. उदय प्रकाश ने किस पत्रिका के संपादन विभाग में काम किया? 

3 / 10

3. मलयज का मूल नाम क्या था? 

4 / 10

4. अद्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय है? 

5 / 10

5. मालती के पति किस बीमारी का ऑपरेशन करके आए थे? 

6 / 10

6. ‘एक लेख और एक पत्र’ के लेखक हैं 

7 / 10

7. ‘सिपाही की माँ’ के रचनाकार हैं 

8 / 10

8. शिक्षा का क्या कार्य है? 

9 / 10

9. उदय प्रकाश ने किस पत्रिका के संपादन विभाग में काम किया? 

10 / 10

10. मलयज का मूल नाम क्या था? 

Your score is

The average score is 70%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *